Message From Founder

मेरा लक्ष्य कभी भी बस एक संस्था का निर्माण ही नही हैं। कई लोग इसका गलत अर्थ निकालते है जैसे मु़़झे संस्था से किसी प्रकार का लाभ अर्जित करना हो, बल्कि मेरा उद्देश्य संस्था को कुछ ऐसा बनाना है जो सचमुच दुनिया में एक बडÛा बदलाव लाये।
बहुत से लोग ऐसे हैं जो यह मानते हैं अच्छे काॅलेज की डिग्री के बिना आप सफल नहीं हो सकतें। लेकिन यह बात सच नहीं है कुछ करने के लिए आपको मेहनत और सपने देखने की हिम्मत होनी चाहिए सफलता के लिए अक्षरज्ञान होना ही काफी नही है । सफलता के लिए इंसान के अंदर जुनून और आगे बढ़ने की भूख होनी चाहिए। फिर दुनिया का कोई लक्ष्य असंभव नही कुछ ऐसा ही सपना मेरा भी है। मै तुरंत नही पर निश्चित जीतूगां। शिक्षा जीवन का अति आवश्यक हिस्सा है और हर व्यक्ति को शिक्षित होना चाहिये। अतः मै संस्था को ऐसी ख्याति दिलाना चाहता हूँ जिसकी स्थापना शिक्षा के क्षेत्र में सार्थक शिक्षा को प्रोत्साहित करने की परिकल्पना से हुयी है।